ट्रक व बस एसो.का प्रदर्शन
गिरिडीह. टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को गिरिडीह कोलियरी ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं बस एसोसिएशन के द्वारा नगर पर्षद के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सर्वप्रथम जुलूस के शक्ल में दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य नप कार्यालय […]
गिरिडीह. टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को गिरिडीह कोलियरी ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं बस एसोसिएशन के द्वारा नगर पर्षद के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सर्वप्रथम जुलूस के शक्ल में दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य नप कार्यालय पहुंचे. इस दौरान नप बोर्ड की बैठक चल रही थी. एसोसिएशन के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए बैठक स्थल तक पहुंच गये. एक ओर बंद कमरे में नप की बैठक चल रही थी. दूसरी ओर बस व ट्रक ऑनर नारेबाजी कर रहे थे. इस नारेबाजी को सुन कर अध्यक्ष दिनेश यादव कमरे से बाहर निकले और सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. इससे पूर्व गिरिडीह कोलियरी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि लोकल वाहनों से जबरन टोल टैक्स की वसूली की जा रही है.
आखिर वाहन मालिकों को कितना बार टैक्स देना होगा. कहा कि जबरन वसूली से हमलोग परेशान हैं. अगर नप अध्यक्ष ने टोल टैक्स वसूली पर रोक नहीं लगायी तो गिरिडीह का चक्का जाम कर दिया जायेगा. वाहन मालिक राजू खान ने कहा कि लोकल बसों से जबरन टैक्स वसूली से भय का वातावरण है. इस दिशा में नप को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. मौके पर ध्रुव चंद्रवंशी, दिलीप सामंतो, रणवीर सिंह, गिरेंद्र यादव, मुन्ना सिंह, हरगौरी साहु छक्कू, कमलचंद साहू, प्रमोद यादव, नरेश यादव, कंपू यादव, अविनाश कुमार, अजय यादव समेत कई ऑनर उपस्थित थे. प्रदर्शन के पश्चात सभी धरना पर बैठ गये. बाद में नप बार्ड की बैठक समाप्ति के बाद अध्यक्ष दिनेश यादव ने आंदोलनकारियों को यह जानकारी दी गयी टोल टैक्स की निविदा को रद्द कर दिया गया है. अध्यक्ष के इस घोषणा के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.