9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा में 36,925 में 34,506 ने पायी सफलता

गिरिडीह जिला ने मैट्रिक की परीक्षा में इस साल भी अपना स्थान बरकरार रखा है. जैक बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है.

गिरिडीह. गिरिडीह जिला ने मैट्रिक की परीक्षा में इस साल भी अपना स्थान बरकरार रखा है. जैक बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 93.44 प्रतिशत रिजल्ट के साथ गिरिडीह जिला राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है. पिछले साल 2023 में भी गिरिडीह जिला 97.63 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रहा था. मैट्रिक में गिरिडीह जिले में इस साल 36 हजार 925 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 34 हजार 506 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसमें 21 हजार 610 छात्र-छात्राओं ने प्रथम, 11 हजार 835 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय और 1061 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है. मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट और राज्य में तीसरे स्थान पर रहने का श्रेय जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो को दिया है.

निवर्तमान डीइओ को दिया श्रेय : डीइओ श्री अहमद ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2024 और शैक्षणिक सत्र 2023-24 डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो के कार्यकाल में हुआ. इसलिए बेहतर रिजल्ट का श्रेय उन्हीं को जाता है. वहीं बेहतर रिजल्ट के लिए डीइओ श्री अहमद ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं बेहतर रिजल्ट को सभी शिक्षकों के मेहनत का परिणाम बताया.

डीएसइ व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई :

इधर, बेहतर रिजल्ट पर डीएसइ मुकुल राज, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद, जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा आदि ने भी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा :

मैट्रिक के रिजल्ट में इस साल लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से पास करने में लड़कों से आगे लड़कियां रही हैं. मैट्रिक 2024 की परीक्षा में गिरिडीह जिले में 17,574 लड़के एवं 19351 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 10,774 लड़के एवं 10,836 लड़कियां प्रथम श्रेणी, 5269 लड़के एवं 6566 लड़कियां द्वितीय श्रेणी एवं 443 लड़के एवं 618 लड़कियां तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

मैट्रिक में जिले के टॉप 10

रैंक नाम अंक प्रतिशत स्कूल का नाम

1. पवन कुमार 487 97.4 उवि बगोदर

2. धीरज कुमार 483 96.6 उवि बगोदर

3. सुनीता कुमारी 481 96.2 नावाडीह उवि नावाडीह

3. सुनीता कुमारी 481 96.2 उउवि बदगावां

4. कंचन कुमारी 479 95.8 गर्वमेंट रेसी गर्ल्स उवि पीरटांड़

5. विसेश कुमार 477 95.4 गिरिडीह कोलियरी उवि बनियाडीह5. सुषमा कुमारी 477 95.4 नवडीहा उवि नवडीहा

5. धीरज पंडित 477 95.4 प्रोजेक्ट उवि हरलाडीह

6. सुमित अग्रवाल 476 95.2 इंदिरा गांधी उवि फुफंदी

6. रवि कुमार 476 95.2 सरस्वती वीएन उवि बगोदर6. रिया कुमारी 476 95.2 सर जेसी बोस बालिका उवि गिरिडीह7. शेखर कु मंडल 475 95.0 जनार्दन सिंह उवि चतरो

7. विवेक कु मंडल 475 95.0 उउवि नगरी8. आकाश कु मंडल 474 94.8 उवि बगोदर8. अमन कु साहू 474 94.8 न्यू गार्डेन उवि पचंबा

8. सुहानी कुमारी 474 94.8 पीए उवि भंडारो

8. देबोजीत घोष 474 94.8 एसआरएसएसआर उवि सरिया8. सचिन कु साव 474 94.8 सरस्वती पीएन रेसी उवि बगोदर8. विशाल कुमार 474 94.8 उउवि सेरुआ

9. मनीषा कुमारी 473 94.6 उउवि घुटिया पेसरा9. राहुल कुमार 473 94.6 उवि तिसरी बरमसिया9. ऋद्धि कुमारी 473 94.6 इंदिरा गांधी फुफंदी

9. बिपिन अग्रवाल 473 94.6 लाटो नायक उवि नवागढ़ चट्टी9. सिद्धि कुमारी 473 94.6 उउवि बिष्णीटीकर

10. सुमित महतो 472 94.4 केएसएस उवि कोईरीडीह

10. देव कुमार 472 94.4 टीआरपी उवि लेदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें