दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को कालिख पोतकर घुमाया

पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड़ गांव में बीते रविवार को हुए आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को ग्रामीणों ने शनिवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि लाटो साव (40 वर्ष) ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची भागकर अपने घर पहुंची और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:20 AM
पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड़ गांव में बीते रविवार को हुए आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को ग्रामीणों ने शनिवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि लाटो साव (40 वर्ष) ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इस मामले में शनिवार को पंचायती की गयी. सर्वसम्मति से आरोपी के मुंह पर कालीख पोतकर और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. इसके बाद उसे खुखरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है. पीड़िता के पिता के घर से बाहर रहने के कारण लिखित आवेदन देने के लिए परिजन सहमत नहीं थे. पुलिस का मानना था कि जब घटना रविवार की है तब इसकी सूचना तत्काल क्यों नहीं दी गयी.
इधर नाम न छपने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि आरोपी के परिजन मामले को दबाने का भरसक प्रयास कर रहे थे. खुखरा के एएसआइ एल मिंज ने बताया कि पुलिस कार्रवाई करेगी. पंस सदस्य सुनैना पाठक ने कहा कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने बिंदू सिंह व उप मुखिया राजेंद्र मंडल के नेतृत्व में आरोपी को पकड़कर खुखरा थाना के हवाले कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version