गांडेय : गांडेय के एक युवक की मौत दिल्ली में छत से गिरने से हो गयी. घटना की सूचना पर गांडेय में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के भाई एसबी ओझा ने बताया कि उनका भाई नरेश ओझा (35 वर्ष) दिल्ली में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था. होली के दिन रंग खेलने के क्रम में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
बताया कि रविवार की दोपहर मृतक का शव गांव लाया जायेगा. इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. सूचना पर जिप सदस्य अर्जुन बैठा, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, झाविमो नेता बबलू पाठक समेत कई गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.