गिरिडीह : गिरिडीह कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर नयी व्यवस्था बुधवार से लागू की गयी है. इसके तहत परिसर के चारों गेट से अलग-अलग लोगों का प्रवेश होगा. नये नियम के अनुसार कोर्ट के एक नंबर गेट से सिर्फ न्यायाधीश अंदर जायेंगे. दो नंबर गेट से अधिवक्ता व कार्यालय से जुड़े हुए लोग अंदर जायेंगे.
साथ ही तीन नंबर गेट आम लोगों के लिए रहेगा. वहीं चार नंबर गेट से कैदियों को लाया जायेगा. सभी गेटों पर पुलिस जवानों व अधिकारियों की तैनाती भी की जायेगी. जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाया जा रहा है. बुधवार को इस पूरे स्थिति का जायजा डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने लिया. इस दौरान श्री कुजूर ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. गौरतलब हो कि पिछले दिनों कोर्ट परिसर से जेल में बंद एक नक्सली की पत्नी को नक्सली कागजात के साथ गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की जा रही थी.