प्रतियोगिता के नाम पर 45 हजार की ठगी
जमुआ : जमुआ थाना अंतर्गत कुरहोबिंदो निवासी मनुलाल सिंह ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जमुआ थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये आवेदन में कहा कि पिछले दिनों टीवी पर आनेवाले चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में भाग लिया था. उन्होंने टीवी पर दिये मोबाइल नंबर पर फोन कर सवाल का जवाब […]
जमुआ : जमुआ थाना अंतर्गत कुरहोबिंदो निवासी मनुलाल सिंह ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जमुआ थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये आवेदन में कहा कि पिछले दिनों टीवी पर आनेवाले चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में भाग लिया था. उन्होंने टीवी पर दिये मोबाइल नंबर पर फोन कर सवाल का जवाब दिया था. कुछ घंटों बाद उनके मोबाइल पर फोन आया.
बताया गया कि सही जवाब के लिए उन्हें इनाम में टाटा सफारी गाड़ी मिली है. इसके लिए 22,400 रुपये खाते में जमा कराने को कहा गया. यह रकम जमा करने के बाद एक ट्रांसपोर्ट से फोन आया कि रोड टैक्स व इंस्योरेंस पेपर तैयार करने के लिए 16,600 रुपये देने हैं. इस राशि को भी उन्होंने बताये गये खाते में जमा करा दिया. इसके बाद फिर फोन आया कि चालक व रोड खर्च के लिए 6800 रुपये भेजना होगा, तब आपके पते पर सफारी गाड़ी भेज दी जायेगी. जब दो-तीन दिन तक वाहन नहीं आया तब उन्होंने पूर्व में दिये गये पते पर जानकारी मांगी. उधर से जवाब मिला कि वाहन का चैंबर टूट गया है. इसकी मरम्मत के लिए 22,400 रुपये भेज दें. रुपये देने से इनकार करने पर उसे न तो आज तक वाहन मिला और न ही कोई जानकारी दी जा रही है. उन्होंने जमुआ थाना से न्याय की गुहार लगायी है.