गिरिडीह में वज्रपात से आठ की मौत
आसमानी कहर ने तीन दिनों में ली 14 लोगों की जान गिरिडीह/बगोदर : गिरिडीह में आसमानी बिजली का कहर शनिवार को भी जारी रहा. पिछले तीन दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में हुए वज्रपात में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को आसमानी कहर की चपेट में आने से […]
आसमानी कहर ने तीन दिनों में ली 14 लोगों की जान
गिरिडीह/बगोदर : गिरिडीह में आसमानी बिजली का कहर शनिवार को भी जारी रहा. पिछले तीन दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में हुए वज्रपात में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को आसमानी कहर की चपेट में आने से आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि चार के घायल होने की सूचना है.
मुफस्सिल थाना इलाके के रानीखावा में हुए वज्रपात से 12 वर्षीय राहुल राय नामक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं 45 वर्षीय समलीन कोल और 15 वर्षीय सूरज यादव घायल हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं बगोदर–सरिया प्रखंड में भी वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत हो गयी.
पहली घटना सरिया थाना क्षेत्र की कपिलो पंचायत के भरतपुर गांव में घटी. इसमें 28 वर्षीय लक्ष्मण महतो की मौत हो गयी और टुपलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गय़े दूसरी घटना अंबाडीह गांव की है, जहां कौशल्या देवी पति दर्शन महतो की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य मनोज पांडेय, पंसस सुखदेव राणा, प्रखंड प्रमुख सविता देवी के अलावा काफी संख्या में लोग बगोदर अस्पताल पहुंचे.
इधर, बिरनी थाना क्षेत्र के जटाडीह गांव में वज्रपात से एक ही परिवार के जुड़वां पुत्रों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया. हादसे में सदीक अंसारी के पुत्र शमीम अंसारी (14), बबलू अंसारी (16) की मौत हो गयी.
जबकि सुखन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गय़े जख्मी को पीएचसी बिरनी में प्रांरभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया. वहीं तिसरी थाना अंतर्गत झकनोडीह गांव में आसमानी कहर से दो महिलाओं की मौत हो गयी.
झकनोडीह गांव में दासो मरांडी की पत्नी 30 वर्षीय बड़की मुमरू व चारो मरांडी की पत्नी 25 वर्षीय बड़की टुडू खेत में धान रोप रही थी. इसी बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों महिलाओं की मौत हो गयी.
इधर, गांडेय में शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक लड़की की मौत हो गयी. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के केराडीह गांव की है. बताया जाता है कि केराडीह गांव निवासी परमे सोरेन की 12 वर्षीया पुत्री अनिता सोरेन शनिवार को खेत की ओर पशु की चरवाही कर रही थी. इसी बीच हुए वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. सभी घटना में लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजा की मांग की है.