फर्जीवाड़ा कर रकम निकालने में गिरफ्तार

गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने एटीएम से फर्जीवाड़ा कर आम लोगों को चूना लगाने के आरोप में बरगंडा निवासी धीरज कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्की की कचहरी रोड में एक दुकान है. वहां वह मोबाइल सिम भी बेचता था और मोबाइल रिचार्ज भी करता था. जानकारी के अनुसार थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 12:14 AM

गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने एटीएम से फर्जीवाड़ा कर आम लोगों को चूना लगाने के आरोप में बरगंडा निवासी धीरज कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्की की कचहरी रोड में एक दुकान है. वहां वह मोबाइल सिम भी बेचता था और मोबाइल रिचार्ज भी करता था. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा को 12 मार्च को सूचना मिली थी की कचहरी रोड का दुकानदार एटीएम के फर्जीवाड़े में शामिल है.

थाना प्रभारी ने छानबीन शुरू की. साक्ष्य मिलने पर शुक्रवार की रात छापामारी कर धीरज नामक युवक को पकड़ा गया. पुलिस ने धीरज के पास से फर्जी सिम भी बरामद किया है. धीरज के बैंक खाते को भी ख्ांगाला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि धीरज के बैंक खाते में डेढ़ साल के अंदर दूसरे के एटीएम के माध्यम से टपाया गया लगभग 8 से 9 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है. श्री सिन्हा ने बताया कि धीरज ने एटीएम से पैसा निकालने में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. धीरज फर्जी सिम भी बेचने का काम करता था. कई लोगों के नाम से फर्जी सिम निकालने का काम भी धीरज ने किया है. बैंक से पूरे मामले का सत्यापन करने के बाद ही धीरज को पकड़ा गया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version