9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली घटनाओं से दहशत

गांवां : पिछले शुक्रवार को लोकाई थाना क्षेत्र के बरदेही जंगल में हुई माओवादी घटना से गावां क्षेत्र में दहशत है. गावां थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बरदेही जंगल में ढिबरा उत्खनन कर रहे एक व्यक्ति की माओवादियों ने हत्या कर दी थी. कई लोगों की बेरहमी से पिटाई कर जेसीबी और ट्रैक्टर में […]

गांवां : पिछले शुक्रवार को लोकाई थाना क्षेत्र के बरदेही जंगल में हुई माओवादी घटना से गावां क्षेत्र में दहशत है. गावां थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बरदेही जंगल में ढिबरा उत्खनन कर रहे एक व्यक्ति की माओवादियों ने हत्या कर दी थी. कई लोगों की बेरहमी से पिटाई कर जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी थी.
वहीं विधान सभा चुनाव के दिन भी गावां के केन्दुआडीह में पुलिस से मुठभेड़ कर माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. पसनौर गांव में पिछले माह ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में जमकर पोस्टरबाजी की थी. जाते-जाते गांव के बीच में स्थित मोबाइल टावर को फूंक दिया था.
उक्त वारदात के बाद से बिहार के सीमावार्ती क्षेत्रों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलती रही है. प्रखंड स्थित बरमसिया, ओड़पोड़ो, तिलैया, खनियापहरी, डूमरझाड़ा, जिबड़ी, केन्दुआडीह, पसनौर सहित कई गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. पिछले माह पसनौर की घटना के बाद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सुदूरवर्ती गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं और सहायता का आश्वासन दिया था. इस दौरान ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की थी. गांव के लोग खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं.
घायलों से मिले कांग्रेसी नेता: गिरिडीह. तिसरी के बरदोही जंगल में नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए कांग्रेस के कोडरमा लोकसभा के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि मृतक श्याम सुंदर के चाचा तिसरी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष थे. श्री सिंह ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान उनके साथ पुनीत राम, ब्रजेश कुमार, गुड्डू, मो. मजहर समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel