ट्रक टपानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

पांच फरवरी को लाइन होटल से उड़ाया था खाली ट्रक गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक टपानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य डुमरी थानांतर्गत बरमसिया गांव निवासी चुड़का सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पिछले पांच फरवरी की रात को थाना इलाके की बराकर नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 12:18 AM
पांच फरवरी को लाइन होटल से उड़ाया था खाली ट्रक
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक टपानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य डुमरी थानांतर्गत बरमसिया गांव निवासी चुड़का सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पिछले पांच फरवरी की रात को थाना इलाके की बराकर नदी के समीप स्थित एक लाइन होटल से अपराधियों ने एक खाली ट्रक को अगवा कर लिया था.
इस दौरान चालक व खलासी को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया गया था. इसी मामले में कांड का अनुसंधान शुरू किया गया तो अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों का नाम आया. पता चला कि चुड़का सोरेन भी इस गिरोह का सदस्य है और ट्रक को अगवा करने में शामिल रहा है. शुक्रवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर बराकर के पास उन्होंने अनि फैज रब्बानी के साथ छापामारी की और चुड़का को धर दबोचा.
पांच अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि चुड़का पुराना अपराधी है और आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है. पांच फरवरी को ट्रक टपाने के मामले में बेंगाबाद पुलिस ने ढेना हांसदा को भी जेल भेजा है. वहीं इस कांड में शामिल तीन अपराधी छोटंकी, फौजी और चंदन को बिहार के जमुई जिले की पुलिस भी अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
तीन राज्यों में देता है घटना को अंजाम : थाना प्रभारी ने बताया कि चुड़का जिस गिरोह का अपराधी है वह गिरोह झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा, बिहार व बंगाल में भी ट्रक टपाने का काम करता है. गिरफ्तारी के बाद चुड़का ने पुलिस को कई जानकारी दी है. उक्त जानकारी के अनुसार काम किया जा रहा है. वहीं बराकर से टपाये गये ट्रक को भी बरामद करने को ले छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version