अवैध लकड़ी लदा वैन जब्त, दो गिरफ्तार
डुमरी/इसरी बाजार : वन विभाग डुमरी के अधिकारियों ने शनिवार की रात निमियाघाट पुलिस के सहयोग से अवैध लकड़ी से लदे एक पिकअप वेन को जब्त किया. साथ ही वैन के चालक व एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के परसाबेड़ा से गंभार का लकड़ी पिकअप वैन (जेएच […]
डुमरी/इसरी बाजार : वन विभाग डुमरी के अधिकारियों ने शनिवार की रात निमियाघाट पुलिस के सहयोग से अवैध लकड़ी से लदे एक पिकअप वेन को जब्त किया. साथ ही वैन के चालक व एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के परसाबेड़ा से गंभार का लकड़ी पिकअप वैन (जेएच 12बी 8263) में लेकर चालक निजाम अंसारी व अब्दुल बांकी तोपचांची जा रहे थे.
जीटी रोड पर चरकी टोंगरी स्थित वन विभाग के चेकनाका पर तैनात विभाग के कर्मियों ने वैन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वेन को तोपचांची की ओर भगा ले गया. वैन के नहीं रूकने पर वन विभाग के कर्मियों ने निमियाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी. इसी सूचना पर पुलिस ने वैन का पीछा कर तोपचांची के समीप उसे पकड़ा और उसके चालक व उसमें सवार को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया.