डुमरी : डुमरी पैक्स में तीन दिवसीय ऋण वसूली शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को डेढ़ लाख रुपये ऋण की वसूली हुई. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि किसानों को बुधवार तक शिविर में ऋण जमा करने का मौका है. एकमुश्त ऋण वापसी पर किसानों को तीन प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
ऋणधारक किसान इस शिविर में आकर बकाया ऋण का भुगतान कर दें. ऐसा नहीं करने पर बाद में कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शिविर में पैक्स अध्यक्ष फलजीत महतो, प्रबंधक हीरामणि राम, उप-प्रबंधक नुरूल हक आदि उपस्थित थे.