पुलिया टूटने से आवागमन में परेशानी
राजधनवार : धनवार बाजार सीमा से सटे हरखी गांव में पुलिया के टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पुलिया टूटने पर इस गांव से प्रखंड मुख्यालय की दूरी चार किमी बढ़ गयी है. हरखी-धनवार मार्ग में पिछले एक माह से चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद है. वाहनों को भाया बड़ा […]
राजधनवार : धनवार बाजार सीमा से सटे हरखी गांव में पुलिया के टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पुलिया टूटने पर इस गांव से प्रखंड मुख्यालय की दूरी चार किमी बढ़ गयी है. हरखी-धनवार मार्ग में पिछले एक माह से चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद है. वाहनों को भाया बड़ा चौक-पचरूखी व लखठाही की परिक्रमा कर हरखी जाना पड़ा रहा है.
हालांकि दो पहिया वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह ही हो रहा है. लेकिन कभी भी दुर्घटना घट सकती है. ग्रामीण उमेश मोदी, सुलेमान मियां, वीरू मियां, दशरथ राम, सुखदेव मोदी, हरिराम, कांशी रविदास, इशाक मियां आदि ने मुखिया व बीडीओ धनवार से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है. मुखिया बैजंती देवी ने बताया कि बीआरजीएफ योजना से इस पूल केनिर्माण की पहल शुरू कर दी गयी है.