पीरटांड़ : गिरिडीह- डुमरी पथ पर जलेबिया घाटी के पास बुधवार की देर शाम को एक व्यक्ति की लाश मिली. लाश मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि जलेबिया घाटी से नीचे एक नाला है. इसी नाला के पास अर्धनगA अवस्था में एक व्यक्ति की लाश लोगों ने देखी. शव के पास शराब की बोतल, कपड़े, पॉली बैग समेत कई समान पड़े हुए थे.
आशंका जतायी जा रही है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गयी है. इलाका उग्रवाद प्रभावित होने और अंधेरा होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने कहा है कि लाश मिलने की सूचना मिली है.