सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल
गिरिडीह/जमुआ : गिरिडीह–गांडेय मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरनीया निवासी मो. आजाद, प्रेम प्रकाश राम व मो. सिराज घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, जमुआ थाना अंतर्गत जोरासांख मोड़ के पास एक मारुति कार ने चचघरा निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा के बारह […]
गिरिडीह/जमुआ : गिरिडीह–गांडेय मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरनीया निवासी मो. आजाद, प्रेम प्रकाश राम व मो. सिराज घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.
इधर, जमुआ थाना अंतर्गत जोरासांख मोड़ के पास एक मारुति कार ने चचघरा निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा के बारह वर्षीय पुत्र राकेश वर्मा को धक्का मार दिया. घटना में राकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों ने मारुति कार को पकड़ लिया और बालक को इलाज के लिए गिरिडीह ले आये हैं. घटना की सूचना जमुआ थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.