छाया रहा भुगतान का मामला

राजधनवार : प्रखंड मनरेगा सभागार में शुक्रवार को मनरेगा 2014-15 के द्वितीय चरण का सामाजिक अंकेक्षण आयोजित हुआ. प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड में नाजीर की कमी और इससे भुगतान बाधित होने का मामला छाया रहा. पंचायत प्रतिनिधियों ने महेशमरवा पंचायत के बिशुन तुरी, पचरूखी के बलदेव महतो, इस्माइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 2:48 AM

राजधनवार : प्रखंड मनरेगा सभागार में शुक्रवार को मनरेगा 2014-15 के द्वितीय चरण का सामाजिक अंकेक्षण आयोजित हुआ. प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड में नाजीर की कमी और इससे भुगतान बाधित होने का मामला छाया रहा. पंचायत प्रतिनिधियों ने महेशमरवा पंचायत के बिशुन तुरी, पचरूखी के बलदेव महतो, इस्माइल मियां, मकबूल मियां, ताज मोहम्मद, उ. डोरंडा के हबीब मियां, चुन्नू सिंह, मुकेश राय आदि कई मनरेगा कूप मेठ को योजना पूर्ण किये जाने के डेढ़ माह बाद भी भुगतान नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी.

पचरूखी, उ. डोरंडा, चंद्रखो, कैलाढाब, लाल बाजार, बोदगो, गादी, गलवांती आदि पंचायतों में सड़क योजनाओं में मोरम का भुगतान नहीं होने से योजना लंबित है. वित्तीय वर्ष 2010-11 व 2011-12 व 2012-13 में बल्हरा पंचायत में बसंती देवी, संगीता देवी, चिंता देवी, कुंती देवी, रबिया खातून, शहनाज खातून सहित गुंडरी, चंद्रखो, जेरूवाडीह, सिरसाय, कैलाढाब, जरीसिंगा आदि कई पंचायतों में लाभुकों द्वारा इंदिरा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर अभिलेख समर्पित किये जाने के बावजूद भुगतान लंबित रहने पर चिंता जतायी गयी.

वहीं लालबाजार के इंदिरा आवास लाभुक अनरवा खातून, गुड़िया, बेबी, कैलाढाब के चंपा देवी, रिंकी देवी, रीणा देवी आदि को चार फीट दीवार खड़ी कर काम बंद रखने पर नोटिस किया गया. बीपीओ उज्जवल किशोर ने द. डोरंडा, उ. डोरंडा, लालबाजार व जेरूवाडीह के नये मजदूरों के बीच 80 जॉब कार्ड का वितरण किया. लगभग तीन साल से पंचायत भवनों का काम अधूरा बंद रखने पर अभिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला को सूचित करने की बात कही गयी.

बीडीओ अनिल कुमार सिंह ने डीसी गिरिडीह से प्रभारी नाजीर के खिलाफ कार्रवाई करने व नया नाजीर भेजने की मांग रखने की बात कही. कार्यक्रम में जीपीएस कांशीनाथ प्रसाद, रोजगार सेवक महेंद्र कुमार, त्रिलोकी चंद्र राय, अर्जुन रविदास, पंचायत सेवक लक्ष्मण प्रसाद, जनसेवक विपुल कुमार, जेई संजय साव, विजय चौरसिया, मुखिया अनिता देवी, छोटू राय, मो नेजाम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version