पांच पंचायत सेवकों को शो-कॉज
गिरिडीह : गिरिडीह बीडीओ उत्तम प्रसाद ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पंचायत सेवकों को शो–कॉज किया है. इस दौरान बीडीओ ने बीपीएल राशन कार्ड, पीडीएस लाभुकों के बैंक अकाउंट व यूनिक आइडी कार्ड से संबंधित कार्य की समीक्षा भी की. बीडीओ ने […]
गिरिडीह : गिरिडीह बीडीओ उत्तम प्रसाद ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पंचायत सेवकों को शो–कॉज किया है. इस दौरान बीडीओ ने बीपीएल राशन कार्ड, पीडीएस लाभुकों के बैंक अकाउंट व यूनिक आइडी कार्ड से संबंधित कार्य की समीक्षा भी की.
बीडीओ ने मंगरोडीह, अलगुंदा, डांड़ीडीह, चैताडीह व बदगुंदा खुर्द के पंचायत सेवक को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में बीपीएल राशन कार्ड के लिए फॉर्म भराया जा रहा है. मौके पर जेएसएस राजेश कुमार पाठक, बीपीओ हीरो महतो व जेइ भी मौजूद थे.