चप्पे-चप्पे पर होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गिरिडीह : रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 134 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी, वहीं जगह-जगह पर पुलिस अधिकारी व जवानों को भी तैनात किया जायेगा. इलाके की स्थिति को देखते हुए कहीं एक-चार तो कहीं एक-आठ पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 AM

गिरिडीह : रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 134 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी, वहीं जगह-जगह पर पुलिस अधिकारी व जवानों को भी तैनात किया जायेगा.

इलाके की स्थिति को देखते हुए कहीं एक-चार तो कहीं एक-आठ पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. प्रतिनियुक्त किये गये 134 दंडाधिकारी में से शहरी इलाके में 31 दंडाधिकारी को लगाया गया है. पल-पल की नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम में भी अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

शुक्रवार व शनिवार को निकलेगा अखाड़ा: रामनवमी में महाअष्टमी की रात और रामनवमी की शाम को अखाड़ा निकालने की परंपरा रही है. इस बार शुक्रवार को महाअष्टमी है और शनिवार को रामनवमी है. ऐसे में शुक्रवार की रात से ही अखाड़ा निकलने लगेगा. शुक्रवार की देर रात से शनिवार की सुबह तक अखाड़ा निकाला जायेगा, वहीं कहीं-कहीं शनिवार की शाम को भी अखाड़ा निकलेगा.

शांति समिति की बैठक: पीरटांड़. उग्रवाद प्रभावित खुखरा में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की. मौके पर अंबिका राय, पंसस सुनैना पाठक, विश्रम बेसरा, दीनदयाल सेन, रामसागर किस्कू, भुनेश्वर किस्कू, विनोद राय आदि उपस्थित थे.

तैयारी की समीक्षा. मधुबन. मधुबन स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को महावीर सेवा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण लाल ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक दीपक मेपानी भी मौजूद थे. बैठक में रामनवमी की तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही चार अप्रैल को हनुमान जयंती की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि धर्मशाला निर्माण के लिए बीते वर्ष भूमि पूजन किया गया. निर्माण कार्य अविलंब शुरू होना चाहिए. धर्मशाला निर्माण के लिए महावीर सेवा समिति की उप समिति बनायी गयी. दीपक मेपानी को संयोजक और जय प्रकाश नारायण लाल, अंजनी कुमार, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, अंबिका राय, रामनरेश सिंह तथा रामानंद सिंह को सदस्य बनाया गया. बताया गया कि चार अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में पूजा पाठ के बाद शोभा यात्र निकाली जायेगी. साथ ही पांच अप्रैल को दुर्गा मंडा मैदान में सुप्रसिद्ध गायिका देवी का कार्यक्रम होगा. मौके पर रामनरेश सिंह,कैलाश अग्रवाल, पूरन राय, अंबिका राय, उमेश रजक, अंजनी कुमार, रामानंद सिंह, शंकर ठाकुर, नंद किशोर सिंह, भरत साहु, अभिषेक कुमार, पिंकु साव, विद्या भूषण मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version