बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का टोटा
गंदगी से मुसाफिरों को होती है परेशानी, अफसर-जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध गिरिडीह : सालाना लाखों का राजस्व देने वाला शहर का बस स्टैंड सुविधाओं की कमी का दंश ङोल रहा है. बस स्टैंड में चारों और गंदगी का अंबार लगा रहता है इससे आने -जाने वाले यात्राियों को काफी परेशानी होती है. वैसे तो […]
गंदगी से मुसाफिरों को होती है परेशानी, अफसर-जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध
गिरिडीह : सालाना लाखों का राजस्व देने वाला शहर का बस स्टैंड सुविधाओं की कमी का दंश ङोल रहा है. बस स्टैंड में चारों और गंदगी का अंबार लगा रहता है इससे आने -जाने वाले यात्राियों को काफी परेशानी होती है. वैसे तो सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बस स्टैंड में चारों और लगाये जाने वाले ठेला चालकों से होती है.
यात्राियों का कहना है कि बस स्टैंड में आये दिन मारपीट, पॉकेटमारी व छेड़खानी की घटनाएं अब आम बात हो गई है. वहीं बस स्टैंड परिसर में शौचालयों की स्थिति नारकीय है. ऐसे में यात्राी इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लोगों का कहना है कि यहां के अधिकारी और जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण बस स्टैंड परिसर बदहाल है.