पूजा-पाठ व मूर्ति स्पर्श वजिर्त : हेमंत पाठक

गिरिडीह : ज्योतिषाचार्य पंडित हेमंत कुमार पाठक ने कहा कि शनिवार को शाम 6:07 मिनट से रात्रि 07:15 बजे तक ग्रस्तोदित चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्रमा के उदय होने के साथ ही चंद्रमा के दक्षिण-पश्चिम कोने में थोड़ा सा ग्रहण लगा हुआ दिखेगा. इस दौरान सुबह 8:58 बजे से शाम 07:15 बजे तक पूजा-पाठ व मूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:07 AM
गिरिडीह : ज्योतिषाचार्य पंडित हेमंत कुमार पाठक ने कहा कि शनिवार को शाम 6:07 मिनट से रात्रि 07:15 बजे तक ग्रस्तोदित चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्रमा के उदय होने के साथ ही चंद्रमा के दक्षिण-पश्चिम कोने में थोड़ा सा ग्रहण लगा हुआ दिखेगा. इस दौरान सुबह 8:58 बजे से शाम 07:15 बजे तक पूजा-पाठ व मूर्ति का स्पर्श वजिर्त रहेगा.
लोग सिर्फ जप कर सकते हैं. इस समय के अंतराल में किया गया जप स्वयं सिद्ध हो जाता है और यह अति लाभदायक माना गया है. श्री पाठक के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय भोजन निषेध है. पानी भी लोग नहीं पी सकते हैं. लेकिन बच्चे, बूढ़े व रोगी भोजन व दवा ले सकते हैं.
श्री पाठक के अनुसार मेष राशि के लिए सुख, वृष राशि के लिए चिंता, मिथुन राशि के लिए व्यथा, कर्क राशि वाले के लिए धन की प्राप्ति, सिंह राशि वालों के लिए क्षति, कन्या राशि के लिए चोट-चपेट, तुला राशि वालों के लिए हानि, वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभ, धनु राशि वालों के लिए सुख, मकर राशि के लिए मान-सम्मान की हानि, कुंभ राशि वालों को मृत्यु तुल्य कष्ट, मीन राशि वालों के लिए स्त्री पीड़ा का योग है. उन्होंने कहा कि शनिवार को हनुमान जयंती है, इसलिए सुबह 08:58 बजे तक पूजापाठ कर मंदिर का पट बंद कर देना है. मंदिर का पट शाम 07:15 बजे के बाद खुलेगा और संध्या पूजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version