सियांटांड़ चौक पर एक वाहन से 382 बोतल विदेशी शराब बरामद

अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग निकला

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:22 AM

जमुआ.

जमुआ एवं नवडीहा थाना की पुलिस ने सियांटांड़ चौक से एक वाहन से 382 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. इस संबंध में जमुआ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार व नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. इस दौरान गिरिडीह के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नवडीहा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से विदेशी शराब खपायी जा रही है. इस सूचना के आधार पर नवडीहा एवं जमुआ थाना द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की गयी. इस दौरान मंगलवार की अहले सुबह चार बजे बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग स्थित सियाटांड़ चौक के सामने से एक मालवाहक वाहन(जेएच11एएम9251) को पकड़ा गया. तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन में गाड़ी के डाला के नीचे छिपाकर ड्रावरनुमा लोहे का एक बक्सा पाया गया. इसकी तलाशी लेने पर रॉयल चलेंजर 375 मिलीग्राम की 158 बोतल एवं इम्पीरियल ब्लू 375 ग्राम की 224 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या-166/24 अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में सअनि सत्येंद्र शर्मा, नवडीहा थाना के आरक्षी संतोष कुमार, कमलेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version