उचक्के ने एक ग्राहक के थैले से उड़ाया एक लाख

सरिया : बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा परिसर से एक उचक्के ने सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक ग्राहक के थैले से एक लाख रुपये ठपा लिया. भुक्तभोगी बरवाडीह कुसमरजा निवासी लखवा यादव ने बताया कि बैंक से एक लाख रुपये की निकासी कर थैले में डाला और बैंक परिसर से बाहर निकला. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 3:29 AM

सरिया : बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा परिसर से एक उचक्के ने सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक ग्राहक के थैले से एक लाख रुपये ठपा लिया. भुक्तभोगी बरवाडीह कुसमरजा निवासी लखवा यादव ने बताया कि बैंक से एक लाख रुपये की निकासी कर थैले में डाला और बैंक परिसर से बाहर निकला.

इसी बीच थैले से उसके रुपये गायब हो गये. इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की गयी. सीसीटीवी फुटेज से भी कुछ पता नहीं चल सका है. बैंक परिसर में हो रही लगातार इस प्रकार की घटना से ग्राहक भयभीत हैं.

Next Article

Exit mobile version