दो माह से एमडीएम बंद
बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड स्थित चकरदाहा उमवि में दो माह से एमडीएम बंद है. प्रधानाध्यापक मनोज राम का कहना है कि संयोजिका द्वारा इस्तीफा दे दिये जाने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में लगा चापाकल भी खराब पड़ा है. स्थानीय ग्रामीण नारायण रजक, अवध सिंह, गणोश […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड स्थित चकरदाहा उमवि में दो माह से एमडीएम बंद है. प्रधानाध्यापक मनोज राम का कहना है कि संयोजिका द्वारा इस्तीफा दे दिये जाने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में लगा चापाकल भी खराब पड़ा है.
स्थानीय ग्रामीण नारायण रजक, अवध सिंह, गणोश रजक, दिनेश सिंह, दिलीप राणा, राजकुमार तुरी, कारू तुरी, धनेश्वर तिवारी आदि ने चापाकल मरम्मत के साथ-साथ एमडीएम चालू करवाने की मांग की है. इधर बेंगाबाद बीइइओ मो इशहाक अंसारी ने कहा कि एमडीएम बंद रहने की सूचना उन्हें नहीं है. मामले की जांच कर एमडीएम को चालू करवाया जायेगा.