Giridih News :बगोदर में 454 बूथों पर 3,86,000 मतदाता करेंगे मतदान

Giridih News :बगोदर विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बगोदर विधानसभा के 454 बूथों पर मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, बगोदर प्रखंड के 157 बूथों पर मतदान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:35 PM

बगोदर विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बगोदर विधानसभा के 454 बूथों पर मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, बगोदर प्रखंड के 157 बूथों पर मतदान होगा. महिला मतदाताओं को देखते हुए बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पंचायत सचिवालय को पिंक बूथ बनाया गया है. दिव्यांगों के लिए बूथों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी. बगोदर प्रखंड के 157 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था में पांच कंपनी फोर्स तैनात की गयी है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव वे मंगलवार को विभिन्न बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ, आइटीबीपी व झारखंड पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं. बूथों पर पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. बता दें कि बगोदर विधानसभा चुनाव के लिए तीन लाख 86 हजार मतदाता हैं. इसमें एक लाख 79 हजार 375 महिला व एक लाख 97 हजार 227 पुरुष मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.

धनवार : 424 बूथों पर 371051 मतदाता करेंगे वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. धनवार विधानसभा के 424 बूथों पर 180104 महिला, 190946 महिला व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 371051 लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. धनवार प्रखंड में 238 बूथ पर 209288 मतदाता वोट डाल 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने धनवार प्रखंड क्षेत्र में कुल सात इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां इवीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. पुलिस बल के लिए चार सेंटर बनाये गये हैं. प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कुल 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. धनवार प्लस टू हाइस्कूल में बूथ संख्या 348, 349 व 350 को पिंक (महिला) बूथ बनाया गया है. तीनों बूथ पर मतदान कर्मी महिलाएं रहेंगी. इसके अलावा सभी बूथों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसके माध्यम से चुनाव आयोग मतदान की गतिविधि पर नजर रखेगा. दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के लिए ट्राइ साइकिल व टेंपो की व्यवस्था की गयी है. चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. सभी बूथ पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर दो-दो घंटे में पीडीएमएस ऐप के माध्यम से मत प्रतिशत डालेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version