सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर होगा पारसनाथ का विकास

गिरिडीह : राज्य के उपेक्षित क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसी कड़ी में राज्य की रघुवर सरकार ने पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना बनायी है. इसके तहत सुदूरवर्ती इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:17 AM
गिरिडीह : राज्य के उपेक्षित क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसी कड़ी में राज्य की रघुवर सरकार ने पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना बनायी है. इसके तहत सुदूरवर्ती इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने कही. श्री शहाबादी बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर पारसनाथ एक्शन प्लान को धरातल पर उतार कर क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. ताकि गरीबों, आदिवासियों व दलितों का समुचित विकास हो सके. अखंड बिहार से लेकर झारखंड बनने के बाद तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. श्री शहाबादी ने बताया कि वह नियमित रूप से मधुबन, पीरटांड़ व पारसनाथ के विकास को लेकर सदन में आवाज उठाते रहे हैं.
मामले को रघुवर सरकार ने गंभीरता से लिया है और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है. विकास योजनाओं को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है.
विधायक ने कहा कि उक्त इलाके का विकास होने से पलायन रुकेगा. साथ ही साथ उग्रवाद की समस्या का समाधान भी होगा. विधायक ने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था होने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे. साथ ही विधि व्यवस्था दुरुस्त होगी.

Next Article

Exit mobile version