अर्जुन मुंडा के समक्ष ही भिड़ गये कार्यकर्ता
भाजपा कार्यसमिति की बैठक गिरिडीह : गुरुवार को श्रीश्याम मंदिर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे से उलझ गये. अहम बात यह है कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष ही भाजपाइयों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने […]
भाजपा कार्यसमिति की बैठक
गिरिडीह : गुरुवार को श्रीश्याम मंदिर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे से उलझ गये. अहम बात यह है कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष ही भाजपाइयों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने की कोशिश की. इसी कड़ी में काफी देर तक हंगामा होता रहा.
बैठक स्थल से लेकर बाहर तक श्री मुंडा की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकाल रहे थे. जिला कमेटी पर मनमाने तरीके से कार्य करने के अलावा जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी कई कार्यकर्ता मुखर होकर बोल रहे थे.
हालांकि इन बातों की अनदेखी कर श्री मुंडा गंतव्य स्थान की ओर कूच कर गये. बताया जाता है कि गुरुवार को श्रीश्याम मंदिर में सदस्यता अभियान एवं 11 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन की तैयारी को ले बैठक आयोजित थी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे.