गिरिडीह : झामुमो जिला समिति का एक दिवसीय जिला सम्मेलन सह पुनर्गठन कार्यक्रम शुक्रवार को नगर भवन में हुआ. सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर एक समिति का गठन किया गया था. समिति में सालखन सोरेन, धनेश्वर मंडल, सुदिव्य कुमार सोनू, हीरालाल महतो, पंकज कुमार ताह, बरकत अली एवं याकूब अंसारी को शामिल किया गया था.
संचालन समिति ने सर्वसम्मति व निर्विरोध रूप से संजय सिंह को जिलाध्यक्ष एवं महालाल सोरेन को जिला सचिव घोषित किया. इससे पूर्व निवर्तमान जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने अपने कार्यकाल के बारे में विस्तार से उपस्थित नेताओं को बताया. साथ ही जनसंघर्षो की चर्चा की. इसके बाद निवर्तमान जिला सचिव संजय सिंह द्वारा पिछले कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.
ये थे मौजूद : मौके पर उमेश महतो, अजीत कुमार पप्पू, याकूब अंसारी, छोटेलाल यादव, अंजय यादव, ओमप्रकाश सिंह, रमेश चंद्रवंशी, राजकिशोर राम, अली हुसैन, हीरालाल मुमरू, हलधर राय, कोलेश्वर सोरेन, राकेश रंजन, पवन सिंह, हरगौरी साहू छक्कू, बड़कू हेंब्रम, अनवर अंसारी, दिलीप रजक, पप्पू रजक, विवेक सिन्हा, छोटू मास्टर, मो. पलटन, दीपक पांडेय आदि उपस्थित थे.