जमडीहाबागी पहुंचे विधायक
देवरी : पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन की खबर पाकर राजधनवार के विधायक राजकुमार यादव जमडीहा बागी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि वे गरीब-गुरबों व दलितों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहते थे. वे सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता के प्रति हमेशा गंभीर रहते थे. इनके निधन से गरीब, दलित, […]
देवरी : पूर्व विधायक बलदेव हाजरा के निधन की खबर पाकर राजधनवार के विधायक राजकुमार यादव जमडीहा बागी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि वे गरीब-गुरबों व दलितों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहते थे. वे सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता के प्रति हमेशा गंभीर रहते थे.
इनके निधन से गरीब, दलित, कमजोर व मजदूर वर्ग के लोग आहत हैं. इस दुख की घड़ी में हम इनके परिजनों के साथ हैं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे.
इन्होंने भी जताया शोक : शोक जताने वालों में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह, विधायक के समधी टोपी हाजरा, साहू समाज के जिलाध्यक्ष उमाचरण साहू, माले नेता रामकिशुन यादव, राजद जिलाध्यक्ष गीरेंद्र यादव, झामुमो नेता कुर्बान अंसारी, कांग्रेस नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह, झाविमो के मीरा तिवारी व जयदेव राय, भाजपा के शिवशंकर चौधरी, कृष्ण मुरारी तिवारी, अधिवक्ता पुरन महतो व महेश्वर प्रसाद सिंह, गायत्री परिवार के कामेश्वर सिंह, प्रकाश मंडल, कुशवाहा संघ के दिगंबर प्रसाद कुशवाहा, मौलाना जाकीर अंसारी, मो करीम अंसारी, अशोक कुमार साव, सुकर यादव, सोखी दास, दर्शन राणा, रामेश्वर हाजरा, रामकिशुन यादव, दशरथ हाजरा, परमेश्वर हाजरा, अजरुन प्रसाद यादव, रामकिशुन हाजरा आदि शामिल हैं. इधर जिप सदस्य तरन्नुम खातून, पंसस निवारण चंद्र राय, मुखिया रामनारायण दास, सुरेश हाजरा, जानकी राम, उर्मिला देवी, पंसस राधा देवी, धोकल दास, गणोश प्रसाद सिन्हा, बच्चूनारायण राय, मुखिया रुखसाना खातून आदि ने भी शोक जताया है.