दो मरीजों में पाये गये डेंगू के लक्षण
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद के पास स्थित पुरानी मुहल्ला के दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार ताज हसन और मीर हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बुखार आ जाने के बाद दोनों का इलाज एक निजी नर्सिग होम में कराया, जहां उसका एनएस वन किट […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद के पास स्थित पुरानी मुहल्ला के दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार ताज हसन और मीर हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बुखार आ जाने के बाद दोनों का इलाज एक निजी नर्सिग होम में कराया, जहां उसका एनएस वन किट से जांच भी करायी गयी.
जांच के बाद एनएस वन पॉजीटिव पाया गया. दोनों मरीजों का इलाज कर रहे डा. अरशद रजी ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों मरीजों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भरती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
एनएस वन टेस्ट में पॉजिटिव : मरीजों ने बताया कि प्राइवेट नर्सिग होम में ही उन्हें बताया गया कि वे डेंगू रोग से पीड़ित हैं. हालांकि गिरिडीह के सिविल सजर्न डा. एस सान्याल ने बताया कि दोनों मरीज डेंगू से पीड़ित नहीं हैं.
एनएस वन टेस्ट में पॉजीटिव अन्य कारणों से भी होता है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों में प्लेटलेट्स भी क्रमश: एक लाख 60 हजार और एक लाख 71 हजार पाया गया है. 50 हजार से नीचे प्लेटलेट्स होने की स्थिति में उसे गंभीर माना जाता है. बताया जाता है कि ये दोनों मरीज आसनसोल में एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी.
एमटीएस की टीम का दौरा : इधर, बुढ़ियाखाद के दो मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद एमटीएस की एक टीम वहां भेजी गयी. इलाके में एहतियात के तौर पर सर्विलांस शुरू कर दी गयी है. टीम के लोगों ने लगभग 50 लोगों से बातचीत की. कोई अन्य लोग इस तरह के बीमारी से पीड़ित नहीं बताये गये.