24 क्विंटल महुआ व 400 लीटर देशी शराब किया नष्ट

मुई जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने लोकाय नयनपुर की पुलिस के सहयोग से सोमवार को छापेमारी की. .

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:36 PM

तिसरी. जमुई जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने लोकाय नयनपुर की पुलिस के सहयोग से सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान तिसरी और जमुई सीमा पर स्थित लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के कारीपहरी व करमाटांड़ जंगल व गांव में अवैध रूप से संचालित देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही टीम ने कारीपहरी और करमाटांड़ जंगल व गांव से 24 क्विंटल जावा महुआ व 400 सौ लीटर देशी शराब को नष्ट किया. छापेमारी टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध शराब भट्ठी संचालक फरार हो गये. मालूम रहे कि तिसरी और बिहार के सीमा पर स्थित करमाटांड़ व कारीपहरी के गांव व जंगल में अवैध रूप से देशी शराब बनाने वाली भट्ठियां संचालित हैं. यहां देशी शराब बिहार सप्लाई की जाती है. इसकी सूचना गिरिडीह और जमुई के उत्पाद विभाग को मिली थी. सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की गयी है.

छापेमारी में जावा महुआ समेत भट्ठी को किया नष्ट

डुमरी. डुमरी पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के करीहारी गांव के समीप जमुनिया नदी के किनारे स्थित एक महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी कर जावा महुआ बरामद किया. पुलिस की छापेमारी से पहले भट्ठी संचालक फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर महुआ शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा है. छापेमारी में लगभग एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया. बरामद जावा महुआ सहित भट्ठी को नष्ट कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version