सरकारी जमीन को बेचने में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी में गैर मजरूआ (सरकारी) जमीन को अवैध ढंग से बेचने के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिरनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर सीआइ दशरथ रविदास ने थाना में जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है़ इसमें कहा है कि अरारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 12:19 AM
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी में गैर मजरूआ (सरकारी) जमीन को अवैध ढंग से बेचने के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिरनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर सीआइ दशरथ रविदास ने थाना में जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है़
इसमें कहा है कि अरारी निवासी सुभाष कुमार साहू के आवेदन पर खाता संख्या 44, प्लॉट संख्या 65, मौजा अरारी की गैर मजरूआ जमीन की बिक्री की जांच अंचल अधिकारी बिरनी के आदेश पर हल्का कर्मचारी विजय चौधरी ने की. इसका सत्यापन अंचल निरीक्षक ने किया.
उक्त प्लॉट में 14 एकड़ 40 डिसमिल जमीन सव्रे खतियान के अनुसार गैर मजरूवा है़ पंकज कुमार राय, भुनेश्वर राय, सचिदानंद राय, पवन कुमार राय, चंद्र मौलेश्वर राय 12 सितंबर 20 14 को नौ लाख 31 हजार रुपये में एतवारी कुम्हार को 38 डिसमिल जमीन बेच दी. गलत ढंग से रसीद भी कटवा ली गयी. आइओ फारुख खान ने बताया कि मामला संगीन है, कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version