गिरिडीह का पारा पहुंचा 40 पर

गिरिडीह : गिरिडीह का पारा 40 के पार जा चुका है. बुधवार को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गरमी से लोग हलकान रहे. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से पारा में लगातार बढ़ रहा है. सुबह आठ बजे के बाद बिना छतरी और तौलिया लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. सबसे अधिक परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 12:21 AM
गिरिडीह : गिरिडीह का पारा 40 के पार जा चुका है. बुधवार को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गरमी से लोग हलकान रहे. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से पारा में लगातार बढ़ रहा है. सुबह आठ बजे के बाद बिना छतरी और तौलिया लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.
सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं और छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है. वहीं मजदूर वर्ग के लोग और रिक्शा चालक की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. इस चिलचिलाती धूप में दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इधर, बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. बुधवार को भी शहर में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही.

Next Article

Exit mobile version