18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से बंगाल जा रहा मवेशी लदा 407 वाहन जब्त, चार भेजे गये जेल

वाहन में लदे थे 12 गाय और 7 बछड़े

बगोदर.

बगोदर पुलिस ने जीटी रोड पर औरा के समीप मवेशी लदे 407 वाहन को जब्त तथा चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि बिहार के रास्ते जीटी रोड बगोदर होते हुए मवेशी से भरा एक 407 वाहन को बंगाल ले जाये जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी.

रुकने के इशारे पर चालक वाहन भगाने लगा :

बगोदर-सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर बगोदर जीटी रोड में चेकिंग अभियान चलाया गया और थाना क्षेत्र के औरा के समीप बगोदर की तरफ से आ रहे एक 407 को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा. इस दौरान औरा जीटी रोड मोड़ के पास पीछा कर गाड़ी को पकड़ा गया. जांच के दौरान वाहन में तिरपाल से ढंके मवेशी लदे पाये गये. पूछताछ में चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. जब्त मवेशियों में 12 गाय और 7 बछड़ा को हजारीबाग गौशाला भेज दिया गया है.

सभी गिरफ्तार भोजपुर जनपद के :

गिरफ्तार लोगों में शत्रुघ्न यादव ग्राम जागेश्वरपुर आरा भोजपुर, सुनील यादव नियाजपुर जिला बक्सर, हरि शंकर यादव ग्राम महुआआर जिला आरा, अखिलेश बिंद जागेश्वरपुर आरा भोजपुर का रहने वाला बताया जाता है.अभियान में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें