22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस बाइक के साथ आठ गिरफ्तार

प्रशिक्षु आइपीएस ने चलाया छापेमारी अभियान, तीस टन कोयला जब्त गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अंबाटांड़ पहाड़ी से चोरी का तीस टन कोयला तथा अकदोनी व कैलीबाद से कोयला लदी दस बाइक के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता […]

प्रशिक्षु आइपीएस ने चलाया छापेमारी अभियान, तीस टन कोयला जब्त
गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अंबाटांड़ पहाड़ी से चोरी का तीस टन कोयला तथा अकदोनी व कैलीबाद से कोयला लदी दस बाइक के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के सीपी साइडिंग और कबरीबाद माइंस से रात में हो रही कोयला चोरी की सूचना पर शुक्रवार की सुबह प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू किया गया. अभियान में अनि अजय कुमार साहू, सअनि एनके मिश्र और विजय यादव के साथ मिल कर अंशुमान कुमार ने सबसे पहले अंबाटांड़ पहाड़ी में छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही कोयला इकट्ठा कर रहे लोगों में खलबली मच गयी.
सभी लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से लगभग तीन टन कोयला जब्त किया. साथ ही मामले की सूचना सीसीएल के पीओ एके राय को दी.
सूचना मिलने के बाद सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रभारी बीके तिवारी भी दल बल के साथ पहुंचे और कोयला को उठा कर थाना ले आये. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बनियाडीह-तीनकोनिया सड़क पर अकदोनी के पास छापेमारी कर छह तथा तीनकोनिया व कैलीबाद के बीच चार कोयला लदी बाइक को जब्त किया. साथ ही आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया. यहां से पुलिस अधिकारी भथुवा पहाड़ी पहुंचे. पुलिस को देखते ही खंता से कोयला खनन कर रहे लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान अधिकारियों ने खंतों की भरायी का आदेश दिया.
प्राथमिकी के बाद सभी जायेंगे जेल : अंशुमान
प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी अंशुमान कुमार ने कहा कि अवैध कोयला के साथ पकड़े गये सभी आठों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके बाद सभी को जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला तस्करी पर रोक को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान भी की जा रही है.
आठ बाइक चालक पकड़ाये
मौके से कोयला लदी बाइक के साथ पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में बनियाडीह के लक्ष्मण दास और नकुल, सिमरियाधौड़ा के मो फिरोज, बेंगाबाद थाना इलाके के तेलोनारी के सीताराम यादव, राजेश यादव, महुआर के रतन पासी, जमुआ के कुरहोबिंदो के असमुद्दीन अंसारी तथा पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज के रंजीत साहू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें