सड़क पर उतरे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
निजी स्कूल प्रबंधनों पर लगाया मनमानी का आरोप गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को चक्का जाम कर दिया. कार्यकर्ता सुबह आठ बजे से ही गिरिडीह कॉलेज मोड़ एवं एसपी कोठी के पास सड़क पर उतर गये और साढ़े दस बजे तक चक्का […]
निजी स्कूल प्रबंधनों पर लगाया मनमानी का आरोप
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को चक्का जाम कर दिया. कार्यकर्ता सुबह आठ बजे से ही गिरिडीह कॉलेज मोड़ एवं एसपी कोठी के पास सड़क पर उतर गये और साढ़े दस बजे तक चक्का जाम रखा. जाम के दौरान गिरिडीह-डुमरी पथ, गिरिडीह- बेंगाबाद पथ समेत कई सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्री परेशान रहे
दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: मौके पर परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रंजीत कुमार राय ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. पिछले दो माह से अभाविप के कार्यकर्ता पूरे राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाठक ने कहा कि गिरिडीह जिले में भी निजी विद्यालय के प्रबंधक जिला प्रशासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.
अगर निजी विद्यालयों की मनमानी जल्द बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिला संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि जब तक निजी विद्यालय के प्रबंधन मनमानी करना नहीं छोड़ेंगे एवं राज्य सरकार निजी विद्यालयों के संचालन के लिए अध्यादेश नहीं लायेंगे तब तक आंदोलन जारी रखेगा. नगर मंत्री कुमार सौरभ ने कहा कि मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
कार्यकर्ताओं को थाना ले आयी पुलिस, छोड़ा : जाम की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एसपी कोठी के पास सड़क जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को नगर थाना ले आयी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को समझाया,हालांकि कुछ देर के बाद सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया.
मौके पर ये थे मौजूद : इस दौरान नगर सह मंत्री यशवंत राज, किशोर साव, राकेश कुमार, कॉलेज सह मंत्री अविनाश विश्वकर्मा, सूरज साहू, ओंकार कुमार, अभिषेक राय, पुष्कर सिन्हा, राहुल सिन्हा, विकास कुमार, संतोष यादव समेत कई लोग मौजूद थे.