नहीं चले लंबी दूरी के वाहन

गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 24 घंटे की बंद का गिरिडीह में आंशिक असर रहा. लंबी दूरी के कई वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहन आम दिनों की तरह चले. गिरिडीह-डुमरी, गिरिडीह-टुंडी, गिरिडीह-जमुआ और मधुपुर मार्ग पर आवागमन होता रहा. शहरी इलाके में पहले भी बंद का असर नही होता था और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:40 AM
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 24 घंटे की बंद का गिरिडीह में आंशिक असर रहा. लंबी दूरी के कई वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहन आम दिनों की तरह चले. गिरिडीह-डुमरी, गिरिडीह-टुंडी, गिरिडीह-जमुआ और मधुपुर मार्ग पर आवागमन होता रहा.
शहरी इलाके में पहले भी बंद का असर नही होता था और इस बार भी नहीं हुआ. गिरिडीह से रांची, चतरा, सिमडेगा, हजारीबाग, कोडरमा, नवादा, गया, पावापुरी, दुमका जानेवाली कई बसें नही चलीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर बंद को देखते हुए गिरिडीह एसपी ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट कर रखा था. गिरिडीह से गुजरनेवाली ट्रेन की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही थी. पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में बंद बेअसर रहा. दुकानें खुली रहीं और वाहनों का परिचालन होता रहा. देवरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में भी बंद का असर नहीं दिखा. चतरो बाजार भी खुला रहा.
दुविधा में रहे लोग:बंद को लेकर शनिवार को आम लोग दुविधा में दिखे. कुछ लोग यह कहते दिखे की माओवादियों ने बंद वापस ले लिया है वहीं कुछ कहते रहे की बंद है. दुविधा के कारण कई लोग घर से नहीं निकले.

Next Article

Exit mobile version