वज्रपात से वृद्धा की मौत, दो झुलसे

राजधनवार के दासेडीह गांव में टूटा प्रकृति का कहर राजधनवार : राजधनवार के दासेडीह निवासी लखन विश्वकर्मा की मां सरस्वती देवी (90)की मौत सोमवार दोपहर को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी, वहीं लखन विश्वकर्मा बेहोश हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर एक बजे को अचानक तेज बारिश होने लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:48 AM

राजधनवार के दासेडीह गांव में टूटा प्रकृति का कहर

राजधनवार : राजधनवार के दासेडीह निवासी लखन विश्वकर्मा की मां सरस्वती देवी (90)की मौत सोमवार दोपहर को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी, वहीं लखन विश्वकर्मा बेहोश हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर एक बजे को अचानक तेज बारिश होने लगी.

इसी दौरान वज्रपात हुआ और इसकी चपेट में सरस्वती देवी व लखन विश्वकर्मा आ गये. मौके पर ही जहां सरस्वती देवी की मौत हो गयी, वहीं लखन विश्वकर्मा बेहोश हो गये. आनन-फानन में प्रकाश विश्वकर्मा व अन्य लोगों ने लखन को मोदीडीह स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

प्रकाश विश्वकर्मा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान लखन विश्वकर्मा का पूरा परिवार घर में था. अचानक वज्रपात हुआ और इसकी जद में सरस्वती देवी व लखन विश्वकर्मा आ गये. वज्रपात से लखन की पत्नी भी मामूली रूप से झुलस गयी है. घटना से गांव में भय व मातम है.

Next Article

Exit mobile version