गिरिडीह में बच्चों से भरी स्कूल बस पर पथराव

शर्मनाक हरकत : छुट्टी के बाद घर जा रहे थे बच्चे, बरगंडा चौक पर घटी घटना गिरिडीह : बरगंडा में मंगलवार को कुछ लोगों ने शर्मनाक हरकत की. बीएनएस डीएवी स्कूल के बच्चों से भरी बस पर पथराव कर दिया. घटना में बच्चे घायल होने से बाल-बाल बच गये.वहीं बस के सामने और खिड़की का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:22 AM
शर्मनाक हरकत : छुट्टी के बाद घर जा रहे थे बच्चे, बरगंडा चौक पर घटी घटना
गिरिडीह : बरगंडा में मंगलवार को कुछ लोगों ने शर्मनाक हरकत की. बीएनएस डीएवी स्कूल के बच्चों से भरी बस पर पथराव कर दिया. घटना में बच्चे घायल होने से बाल-बाल बच गये.वहीं बस के सामने और खिड़की का शीशा टूट गया. घटना नगर थाना इलाके के बरगंडा मोड़ के पास घटी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि छुट्टी के बाद 52 बच्चों से भरी बस (बीआर14पी/2683 नंबर)को लेकर चालक मंगरोडीह निवासी नागेश्वर सिंह और खलासी लाटो हरिजन सिरसिया से पचंबा जा रहे थे.
बरगंडा चौक पर कुछ लोगों ने बस को रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे. थोड़ी देर में बस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे वहां कुछ देर के लिये जाम भी लग गया. घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने विरोध जताया और मामले की सूचना थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को दी गयी.
पुलिस पहुंची और मौके से सदानंद साव और दयानंद साव को गिरफ्तार कर लिया.राहगीरों से लगायी बचाने की गुहार : स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए घर जा रहे थे. बरगंडा चौक के पास जैसे ही बस रोक कर पत्थरबाजी की जाने लगी बच्चे चिल्लाने लगे. कई बच्चे रोने लगे और राहगीरों से बचाने की गुहार लगायी.
घटना से डरे बच्चों की हालत काफी खराब थी. बस चालक नगेश्वर के अनुसार पथराव करने वालों की संख्या 6-7 थी और इन लोगों ने बस के अंदर घुसकर कई बच्चों को थप्पड़ भी मारा. इस घटना से डरे बच्चे काफी देर तक कुछ बोल नहीं पा रहे थे.
पुलिस करे कार्रवाई: प्राचार्य
बीएनएस डीएवी के प्राचार्य पी हाजरा ने कहा कि उनकी स्कूल बस पर पथराव किया गया है. बच्चों को चोट नहीं आयी, लेकिन बस को नुकसान हुआ है. इस मामले को लेकर नगर थाना से शिकायत की गयी है. कानून अपना काम करे.
होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने कहा कि बस पर पथराव व बच्चों को भयभीत करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. विद्यालय प्रबंधन ने थाना में शिकायत की है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में कार्रवाई होगी.
चिढ़ाते थे बच्चे: आरोपित
बस में पथराव करने के आरोपित सदानंद व दयानंद का कहना है कि उक्त बस से जानेवाले कई बच्चे जब भी उसकी दुकान के सामने से गुजरते थे तो अपत्तिजनक बातें बोलकर उन्हें चिढ़ाते थे. इसी बात से नाराज हो कर उनलोगों ने बस को रोका था इस दौरान किसने पत्थर चलाया उन्हें नहीं पता.

Next Article

Exit mobile version