पूर्व विधायक विनोद सिंह जिला टॉपर साहिल से मिले
बगोदर : मैट्रिक 2015 की परीक्षा में जिला टॉपर रहे साहिल अंसारी से मिलने के लिए बुधवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदरडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साहिल को बधाई दी. कहा कि एक ट्रक चालक के बेटे ने जिले में सर्वोच्च स्थान लाकर पूरे जिले में बगोदर का नाम रोशन किया है़ पत्थलडीहा […]
बगोदर : मैट्रिक 2015 की परीक्षा में जिला टॉपर रहे साहिल अंसारी से मिलने के लिए बुधवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदरडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साहिल को बधाई दी.
कहा कि एक ट्रक चालक के बेटे ने जिले में सर्वोच्च स्थान लाकर पूरे जिले में बगोदर का नाम रोशन किया है़ पत्थलडीहा की प्रियंका कुमारी ने भी कॉमर्स में बेहतर स्थान लाकर पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है. साहिल व प्रियंका की सफलता पर पूर्व विधायक ने स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों को भी बधाई दी है़
गिरिडीह : सरिया प्रखंड में संचालित जीवन ज्योति उच्च विद्यालय केशवारी के छात्रों ने दसवीं बोर्ड 2015 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.
विद्यालय के कुंदन सागर राणा को 85.6 प्रतिशत, आशीष कुमार राणा को 84 प्रतिशत, एलान राजा को 83.6 प्रतिशत, साजदा खातून को 81.6 प्रतिशत अंक समेत 31 विद्यार्थियों को ‘ए’ ग्रेड मिला है. महेश पंडित ने 78.4 प्रतिशत, दिलकश अंसारी ने 78.21 प्रतिशत, पूनम कुमारी ने 78 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
संजय मंडल, छोटी रविदास, अफशाना खातून, अनिल दास, विकास पंडित, अमिना खातून, प्रीति कुमारी, घनश्याम मंडल ने भी बेहतर अंक हासिल किया है. प्रधानाध्यापक जयनंदन राणा व प्रबंध निदेशक सहदेव कुमार ने सफलता पर छात्रों को बधाई दी है.
बैंक अधिकारी बनना चाहती है सन्नी रानी
देवरी. जैक द्वारा आयोजित दसवीं 2015 की परीक्षा में जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो की छात्र सन्नी रानी ने 417 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सन्नी पुरनीगड़िया निवासी मोती प्रसाद स्वर्णकार की बेटी है.
वह उच्च शिक्षा हासिल कर बैंक अधिकारी बनना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है. वह आगे चलकर देश सेवा करना चाहती है.
इंजीनियर बनना जावेद व गुलजार का है सपना
राजधनवार. प्लस 2 उवि राजधनवार से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले मो जावेद तथा गुलजार हुसैन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों ने गणित में 99 अंक हासिल किया है. दोनों की सफलता पर अभिभावक काफी खुश हैं.
जावेद व गुलजार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अनुष्का साइंस एकेडमी के शिक्षक सौरभ कुमार को दिया है. दोनों उच्च शिक्षा ग्रहण कर इंजीनियर बनना चाहते हैं और देश सेवा करना चाहते हैं.