Advertisement
फर्जी अधिकारी बन ठगने का आरोपी गिरफ्तार
गांडेय : अहिल्यापुर पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी बालो मंडल का पुत्र संतोष है. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि बुधवार को गश्ती के दौरान पिपरासिंघा मंदिर के पास संतोष मंडल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. उसपर बैंक […]
गांडेय : अहिल्यापुर पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी बालो मंडल का पुत्र संतोष है. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि बुधवार को गश्ती के दौरान पिपरासिंघा मंदिर के पास संतोष मंडल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया.
उसपर बैंक अधिकारी बन कर फर्जी सिम के जरिये लोगों को फोन कर ठगने का आरोप है. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसके पास से दो महंगे मोबाइल व एटीएम से संबंधित कागजात जब्त किये गये हैं.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने झारखंड के अलावा राज्यों में फोन कर लोगों को ठगने की बात स्वीकारी है. इधर थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि एसपी निर्देश पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ऐसे फर्जी फोन करनेवालों से सावधान रहें. साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है.
18,500 रुपये निकासी की शिकायत
राजधनवार : अरखांगो निवासी सिकंदर साव ने बैंक ऑफ इंडिया में अपने खाते से 18,500 रुपये अवैध ढंग से निकासी किये जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत धनवार थाना में दिये आवेदन में उसने कहा है कि 27.4.15 को 14:47 बजे उसके खाते में 44,523 रुपये थे.
उसी दिन बैलेंस जांच किये जाने के बाद उसके खाते से 14:53 बजे 500 तथा 14:59 बजे 18,000 रुपये अवैध रूप से निकाल लिये. आज जब वह खुद निकासी करने गया तो मामला पकड़ में आया. उसने संबंधित बैंक प्रबंधक व धनवार थाना पुलिस से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement