18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदद को ले 41,605 प्रवासी मजदूरों ने दिया आवेदन, 37,386 स्वीकृत

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : झारखंड कोरोना तत्काल सहायता एप्प में ऑनलाइन आवेदन करने का सिलसिला जारी है. दूसरे राज्यों में फंसे गिरिडीह जिले के 41,605 मजदूरों ने अब तक आवेदन दिया है. इनमें से विभिन्न स्तरों पर सत्यापन के बाद 37,386 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है. जबकि विभिन्न त्रुटियों के कारण 3,128 आवेदन […]

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : झारखंड कोरोना तत्काल सहायता एप्प में ऑनलाइन आवेदन करने का सिलसिला जारी है. दूसरे राज्यों में फंसे गिरिडीह जिले के 41,605 मजदूरों ने अब तक आवेदन दिया है. इनमें से विभिन्न स्तरों पर सत्यापन के बाद 37,386 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है. जबकि विभिन्न त्रुटियों के कारण 3,128 आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये. इसके अलावा 1,091 आवेदन अब भी पेंडिंग है. जिला सूचना पदाधिकारी मनीष मोहन ने बताया कि अभियान के तौर पर झारखंड कोरोना तत्काल सहायता एप्प पर कार्य किया जा रहा है.

कंट्रोल रूम में कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर और सत्यापन के उपरांत आंकड़ें तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सेल्फी से आधार कार्ड का मिलान किया जा रहा है. इसके अलावा संबंधित प्रखंडों से भी सत्यापन कराये जाने के बाद आवेदन को स्वीकृत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर चार बजे तक कुल 41,605 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें