डॉक्टर के बंद घर से चोरी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह में डॉ उमेश चौधरी बंद घर से एक लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. डॉ उमेश चौधरी बुधवार की दोपहर को सपरिवार चकाई(बिहार) गये थे. गुरुवार की सुबह पड़ोसी सुशील शर्मा की सूचना पर डॉ चौधरी वापस लौटे. उन्होंने बताया कि बताया कि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह में डॉ उमेश चौधरी बंद घर से एक लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. डॉ उमेश चौधरी बुधवार की दोपहर को सपरिवार चकाई(बिहार) गये थे. गुरुवार की सुबह पड़ोसी सुशील शर्मा की सूचना पर डॉ चौधरी वापस लौटे. उन्होंने बताया कि बताया कि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर आये थे.
कमरे के अंदर रखी आलमारी को तोड़ कर सोने की पांच अंगूठी, 15 हजार रुपये नगद, एलसीडी और 15 साड़ी पर हाथ साफ किया है. डॉ चौधरी की सूचना पर एसआइ आरके सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.