सरिया में शुक्रवार को 42.4 एमएम दर्ज की गयी बारिश, 24 घंटे में पांच डिग्री लुढ़का पारा

बीते बुधवार को 22.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी. वहीं शुक्रवार यह आंकड़ा बढ़कर 42.4 एमएम पहुंच गया. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों गर्मी से राहत मिला है, बताते चलें कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री था वहीं 24 घंटे में यह आंकड़ा 5 डिग्री घट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:25 PM

सरिया प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी, तालाब व खेत लबालब भर गए हैं. इससे किसानों में खासा उत्साह है उत्साह है. इसके साथ ही वे धान रोपनी के कार्य में जुट गये हैं. बता दें कि बीते बुधवार को 22.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी. वहीं शुक्रवार यह आंकड़ा बढ़कर 42.4 एमएम पहुंच गया. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों गर्मी से राहत मिला है, बताते चलें कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री था वहीं 24 घंटे में यह आंकड़ा 5 डिग्री घट गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. मूसलाधार वर्षा से सरिया स्थित बराकर नदी, खेड़ुवा नदी, सोनासोत नदी, बकरवा नदी सहित सभी छोटे-बड़े नदी-नाले व तालाब लबालब हो गए हैं.

लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों में आशा जगी है कि पर्याप्त वर्षा होने से भू-जलस्तर बढ़ने के साथ ही कुओं में पानी बढ़ेगा. इससे खरीफ फसलों के बाद रबी फसलों की भी बेहतर उपज के आसार हैं. मूसलाधार बारिश के साथ ही उत्साहित किसान खेती के कार्य में जुट गए हैं. बताते चलें कि ठीक इसके दो-तीन दिनों पूर्व वर्षा के अभाव में सुखाड़ की आशंका से किसान काफी चिंतित थे. बरसात के मौसम में भी कुएं सूखे हुए थे. तालाबों में भी पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी तक नहीं था. कम बारिश के कारण धान रोपनी का कार्य प्रभावित हो रहा था. वहीं मड़ुवा, मकई, ज्वार जैसे मोटे अनाज तथा अरहर, मूंग, उड़द जैसे दलहनी फसल व मूंगफली तिल सहित सब्जियों की खेती पर भी इसका खासा असर दिखाई दे रहा था. लेकिन, दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सरिया प्रखंड क्षेत्र पानी-पानी हो गया. खेती के लायक पर्याप्त बारिश होने से किसान काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी सुविधा अनुसार ट्रैक्टर या हल बैलों से खेतों की जुताई करना प्रारंभ कर दी है.

मूसलाधार बारिश के ठंडे पड़े गर्मी के तेवर

जमकर हुई बारिश से उमस भरी गर्मी भी दूर हुई है. इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि लगातार हो रही ढमाझम बारिश के कारण 24 घंटे के भीतर तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिला है, बताते चलें कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री था वहीं 24 घंटे में यह आंकड़ा 5 डिग्री घट गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया.

छोटे व्यवसायियों की दुकानदारी रही ठप

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क किनारे सब्जी आदि बेचने वालों की रोजी रोटी पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. दरअसल इस दौरान लोग घर से बाहर नहीं निकले. इसके साथ ही छोटे व्यवसायी भी अपनी दुकानें नहीं जमा सके. सरिया बाजार में चहल-पहल नहीं रहने से सूना-सूना माहौल रहा.

क्या कहते हैं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक

प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक संजय बर्णवाल ने बताया कि बीते दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है. बीते बुधवार को 22.4 एम एम वर्षा हुई थी. जबकि शुक्रवार को 42.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं बरसा लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कम हुई वर्षा का सामंजन इस मूसलाधार वर्षा से हो सकता है. 30 जुलाई तक सरिया प्रखंड क्षेत्र में मात्र छह प्रतिशत धान रोपनी का कार्य हो पाया था. इस वर्षा से शत प्रतिशत धान रोपनी का कार्य संभव हो सकेगा. रबी फसलों के अच्छी उपज की संभावना बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version