profilePicture

11 हेडमास्टर को शो-कॉज

शौचालय नहीं बनाने पर कार्रवाई गिरिडीह : जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शौचालय नहीं बनाये जाने पर जिले के 11 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया है. डीइओ ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सरिया प्रखंड के केशवारी उउवि, धनवार प्रखंड के खिजुरसोता व डोरंडा उउवि, गावां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:03 AM
शौचालय नहीं बनाने पर कार्रवाई
गिरिडीह : जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शौचालय नहीं बनाये जाने पर जिले के 11 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया है.
डीइओ ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सरिया प्रखंड के केशवारी उउवि, धनवार प्रखंड के खिजुरसोता व डोरंडा उउवि, गावां प्रखंड के पसनौर व जमडार उउवि, तिसरी प्रखंड के खिजुरी व बरमसिया उउवि, बिरनी प्रखंड के पेशम व बाघानल उउवि, जमुआ प्रखंड के चितरडीह उउवि व डुमरी प्रखंड के जरूवाडीह उउवि को एक-एक लाख रुपये दिये गये थे.
इससे विद्यालय स्तर पर शौचालय निर्माण करना था, लेकिन अभी तक संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने शौचालय निर्माण करने में रुचि नहीं ली. इसी कारण उन्होंने उक्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र आयन उच्च विद्यालय डोरंडा में विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने एवं समय पर मापी पुस्तिका का संधारण नहीं करने पर सर्व शिक्षा के जेइ वीरेंद्र कुमार का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
जेइ पर आरोप है कि उन्होंने शौचालय निर्माण का एमबी बुक नहीं कराया. इसकी सूचना जेइ वीरेंद्र कुमार को दे दी गयी है. साथ ही बताया गया कि कार्य पूरा नहीं होने पर विभागीय खर्च की वसूली वेतन से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version