माओवादियों ने शिक्षक को पीटा

गिरिडीह/पीरटांड़ : खुखरा थाना इलाके के करमाटांड़ गांव में मंगलवार की सुबह पारा शिक्षक दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ डब्ल्यू मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनेश के अनुसार उसे भाकपा माओवादी के दस्ता के सदस्यों ने पीटा है. घायल हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे धनबाद रेफर किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:04 AM
गिरिडीह/पीरटांड़ : खुखरा थाना इलाके के करमाटांड़ गांव में मंगलवार की सुबह पारा शिक्षक दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ डब्ल्यू मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनेश के अनुसार उसे भाकपा माओवादी के दस्ता के सदस्यों ने पीटा है.
घायल हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे धनबाद रेफर किया गया है. दिनेश का कहना है कि वह उमवि करमाटांड़ में पारा शिक्षक है और खुखरा थाना के बगल में उसकी चाय नाश्ते की दुकान भी है.
मंगलवार को वह विद्यालय गया था. इसी दौरान चार लोग पहुंचे जो खुद को भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य बता रहे थे. चारों ने कहा कि कुछ हिसाब करना है. इसके बाद उसे एक मैदान में ले जाया गया जहां पर उसे बांधकर बेरहमी से पीटा गया. पिटाई से वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उसे घटनास्थल से खुखरा थाना लाया गया. इस संदर्भ में खुखरा थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने बताया कि पारा शिक्षक को कुछ लोगों ने पीटा है.
घायल अवस्था में पारा शिक्षक थाना आया था. पारा शिक्षक को तत्काल इलाज की जरूरत थी ऐसे में फर्द बयान लिये बगैर दिनेश को सदर अस्पताल भेज दिया गया. श्री रोशन ने कहा कि दिनेश से बयान लेने के बाद ही कहा जा सकता है कि उसकी पिटाई किसने की थी.

Next Article

Exit mobile version