बेंगाबाद : मोतीलेदा निवासी मुंशी यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त नेतलाल यादव को रविवार की रात ग्रामीणों ने पकड़ कर बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी से लंबी पूछताछ की और उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली है.
पुलिस उसे घटनास्थल पर भी ले गयी, जहां उसने घटनास्थल को दिखाते हुए पूरी जानकारी दी. ज्ञात रहे कि एक माह पूर्व मोतीलेदा निवासी मुंशी यादव का शव खैरोन गांव के एक कच्चे कूप से बरामद हुआ था. शव के बरामद होने से पांच दिन पूर्व से ही वह लापता था.
इसके बाद मृतक के पत्नी पारो देवी ने बेंगाबाद थाना में छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नामजद अभियुक्त नेतलाल यादव के गिरफ्तार होने से कांड के नामजद अभियुक्त कैलाश यादव व अन्य मुश्किल में पड़ गये हैं. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि घटना के दिन उसने और मुंशी यादव ने शराब का सेवन किया था.
उसके बाद वह खैरोन में ही एक रिश्तेदार सरयू महतो के यहां खाना खाया. थोड़ी देर बाद गांव में हल्ला होने की आवाज सुनी. घर से निकलने पर देखा कि कैलाश यादव व अन्य मुंशी यादव की पिटाई कर रहे थे. उसने भी मुंशी यादव की पिटाई की. आरोपी ने घटना की बिंदुवार जानकारी पुलिस को दी. इधर, कांड के नामजद पांच अभियुक्त अब भी फरार हैं.