पीरटांड़: बिजली से वंचित हैं नौ गांव
मधुबन : पीरटांड़ प्रखंड स्थित खुखरा पंचायत के लोग बिजली विभाग के रवैये से क्षुब्ध हैं. उनका कहना है कि प्रखंड के कुल 190 गांवों में से 181 गांवों को बिजली मुहैया करा दी गयी है, लेकिन नौ गांव बिजली सुविधा से वंचित हैं. इन गांवों में 20 वर्ष पूर्व बिजली सुविधा मुहैया कराने का […]
मधुबन : पीरटांड़ प्रखंड स्थित खुखरा पंचायत के लोग बिजली विभाग के रवैये से क्षुब्ध हैं. उनका कहना है कि प्रखंड के कुल 190 गांवों में से 181 गांवों को बिजली मुहैया करा दी गयी है, लेकिन नौ गांव बिजली सुविधा से वंचित हैं. इन गांवों में 20 वर्ष पूर्व बिजली सुविधा मुहैया कराने का प्रयास हुआ था.
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना के तहत काम शुरू भी कराया गया, लेकिन इसे बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया,जिस कारण इन नौ गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी है. खुखरा पंचायत के रामप्रसाद मंडल ने अविलंब शेष गांवों में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है.
बिजली संघर्ष समिति ने की सभा
गिरिडीह : बिजली आने की खुशी में सोमवार को बिजली संघर्ष समिति पिंडाटांड़ व खावा पंचायत ने सभा की. समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो व पुनीत विश्वकर्मा ने बताया कि समिति के प्रयास व संघर्ष के साथ समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन के सहयोग से सह संभव हो पाया.
इसके पूर्व समिति के लोगों व ग्रामीणों ने बिजली आने की खुशी में नाच-गा कर खुशियां मनायी. सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन ने कहा कि अभी तो मेन लाइन से कनेक्शन दिया गया है. जल्द ही घर-घर तक बिजली पहुंचायी जायेगी.