दो महिला समेत चार ने खाया कीटनाशक
गिरिडीह : मंगलवार को दो महिलाओं समेत चार लोगों ने कीटनाशक खा लिया. पहली घटना पचंबा की है यहां पर तमन्ना प्रवीण और रोहिणी देवी ने मंगलवार की सुबह में कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरी घटना में मानिकलालो के बहादुर दास व […]
गिरिडीह : मंगलवार को दो महिलाओं समेत चार लोगों ने कीटनाशक खा लिया. पहली घटना पचंबा की है यहां पर तमन्ना प्रवीण और रोहिणी देवी ने मंगलवार की सुबह में कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
वहीं दूसरी घटना में मानिकलालो के बहादुर दास व बिरनी के चूड़ामणी हांसदा ने भी कीटनाशक खा लिया. इधर सदर अस्पताल में इलाजरत तमन्ना ने बताया कि उसने सुबह में दवा समझकर गलती से कीटनाशक खा लिया. चारों की हालत में सुधार हो रहा है.