भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन
राजधनवार : व्यापार संघ राजधनवार ने बुधवार को संघ के अध्यक्ष दिनेश संथालिया के नेतृत्व में नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन किया. इस क्रम में बाजार व गली-मुहल्ले में भ्रमण व लोगों से भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग राशि देने की अपील की गयी. इसमें मुकेश प्रसाद साहा, उदयचंद साव, रोबिन […]
राजधनवार : व्यापार संघ राजधनवार ने बुधवार को संघ के अध्यक्ष दिनेश संथालिया के नेतृत्व में नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन किया. इस क्रम में बाजार व गली-मुहल्ले में भ्रमण व लोगों से भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग राशि देने की अपील की गयी.
इसमें मुकेश प्रसाद साहा, उदयचंद साव, रोबिन कुमार, पंकज वर्णवाल, गंगा प्रसाद साव, रंजीत साव, मुन्ना लाल साव, शिव शंकर साव आदि दर्जनों लोग शामिल थे.