93 सौ किलो जावा महुआ व 440 लीटर महुआ जब्त
93 सौ किलो जावा महुआ एवं 440 लीटर महुआ जब्त, प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह. लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग लगातार अवैध जावा महुआ शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के नेतृत्व में धनवार थाना व परसन ओपी क्षेत्र में संचालित अवैध जावा महुआ शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्रियों को नष्ट किया गया. साथ ही, भारी मात्रा में जावा महुआ और महुआ शराब को भी नष्ट किया गया. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 93 सौ किलो जावा महुआ एवं 440 लीटर महुआ जब्त किया गया. शराब चुलाई के वाले उपकरण, भट्ठी को नष्ट कर दिया गया और अवैध शराब को जब्त किया गया. छापेमारी में चुलायी गयी शराब के तीन कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के रवि रंजन, रवींद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, धनवार थाना पुलिस बल, गृह रक्षक जवान आदि मौजूद थे.